News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद नवी मुम्बई। भारतीय महिला फुटबॉल टीम एशियाई कप के अपने पहले मैच में भले ही ईरान के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई लेकिन दिग्गज बाईचुंग भूटिया ने उसके प्रदर्शन की प्रशंसा की। भूटिया बृहस्पतिवार को यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का भाग्य ने साथ नहीं दिया जो वह जीत नहीं पाई। भूटिया ने कहा, ‘हमारी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं बेहद प्रभावित हूं। भाग्य उनके साथ नहीं था जो वे तीन अंक हासिल नहीं कर पाए। ईरानी गोलकीपर ने भी कुछ शानदार बचाव किए।’ भारत की तरफ से 100 से अधिक मैच खेलने वाले भूटिया ने कहा, ‘भारतीय महिला फुटबॉल ने लंबी राह तय की है।’ भूटिया जानते हैं कि पहला मैच हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन जिस तरह से टीम ने खेल दिखाया उससे वह खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम बेहद संगठित थी और उन्होंने पूरे मैच में लय बनाए रखी। वे तेजी से अपनी पोजीशन पर आ रहे थे। कोच थॉमस डेनरबी प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने शानदार भूमिका निभाई है।’