News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को मिली 4-0 से शिकस्त नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हाल ही में पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंग्लैंड को एक भी जीत नसीब नहीं हुई और 4-0 से सीरीज गंवानी पड़ी। इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम और खिलाड़ियों की आलोचना की थी। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर डेविड गॉवर ने इंग्लैंडके प्रदर्शन के लिए आईपीएल को दोषी ठहराया था। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड की हार के लिए आईपीएल को दोषी ठहराने को बेवकूफी करार दिया है। पीटरसन ने कहा, "आप इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के गर्त में जाने के लिए आईपीएल को दोष नहीं दे सकते।" वहीं गॉवर ने कहा था कि मौजूदा कप्तान जो रूट के पास ऐसे खिलाड़ी थे जो आईपीएल के कारण अनुपलब्ध थे। गॉवर ने कहा, "यह पागलपन है। मैंने इस पर काफी प्रतिक्रिया दी है, इसके लिए इंग्लैंड की क्रिकेट प्रणाली में कमी है। काउंटी क्रिकेट में कुछ खामी है।" ऑस्ट्रेलिया एशेज में नए कप्तान पैट कमिंस के साथ मैदान पर उतरी थी। पूर्व कप्तान टिम पेन ने पिछले साल दिसंबर में कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि, कमिंस और उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और होबार्ट में करारी शिकस्त दी।