News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत को सात विकेट से हराया पार्ल। सलामी बल्लेबाज यानेमन मलान की 91 रन की पारी और पहले विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक (78) के साथ 132 रन की साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय में भारत को सात विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली। मलान ने 108 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने डिकॉक के साथ शतकीय साझेदारी करने के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। भारत ने ऋषभ पंत की करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रन (71 गेंद) से पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 287 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने 11 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।