News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पाकिस्तान के बाबर आजम कप्तान भारत के लिए निराशाजनक रहा 2021 दुबई। आईसीसी ने साल 2021 के लिए टी-20 फॉर्मेट की बेस्ट प्लेइंग- XI का ऐलान किया है। इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। लिस्ट में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के 3-3, ऑस्ट्रेलिया के 2, श्रीलंका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया गया है। पाक के बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया है। 2021 इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट के हिसाब से भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। बीते साल टीम इंडिया ने कुल 16 टी-20 मैच खेले और 10 जीते जबकि 6 मैचों में टीम को हार मिली। टी-20 वर्ल्ड कप में तो भारत अंतिम चार में भी जगह नहीं बना सका था। टीम को खिताब जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन इसने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया। पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी। इस हार के गम से देश उबर भी नहीं पाया था कि अगले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। हालांकि इसके बाद कोहली एंड कंपनी ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को धूल जरूर चटाई, लेकिन सेमीफाइनल में जगह पक्की न हो सकी। आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो बेस्ट टीम चुनी थी, उसमें भी किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को ICC ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है। टी-20 वर्ल्ड कप में PAK को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बाबर ने बड़ी भूमिका निभाई थी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 303 रन भी उनके बल्ले से निकले थे। 2021 के पूरे सीजन में बाबर ने कुल 29 टी-20 मैच खेले और 37.56 की औसत से 939 रन बनाए। वहीं, उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने 73.67 के बेहतरीन औसत के साथ 29 मैचों में 1326 रन बनाए। आईसीसी की टीमः जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, वानिंदु हसरंगा, तबरेज शम्सी, जोश हेजलवुड, मुस्तफिजुर रहमान, शाहीन शाह अफरीदी।