News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चार साल में पहली बार मिली हार डुआला। गत चैम्पियन अल्जीरिया को अफ्रीकी नेशंस कप फुटबॉल में इक्वेटोरियल गिनी ने 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। गिनी के लिए स्पेन के पांचवीं श्रेणी में खेलने वाले एस्टेबान ओगियांग ने 70वें मिनट में गोल दागा। इसके साथ ही अल्जीरिया का चार साल का विजय अभियान भी थम गया। पहले मैच में सियरा लियोन से गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली अल्जीरिया टीम ग्रुप ई में सबसे नीचे है। उन्हें आखिरी मैच में पूर्व चैंपियन आइवरी कोस्ट से खेलना है। अन्य मैचों में सियरा लियोन ने आइवरी कोस्ट को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। वही जांबिया ने माली से 1-1 से ड्रॉ खेला। ट्यूनीशिया ने मौरिटानिया को 4-0 से हराया।