News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पार्ल (दक्षिण अफ्रीका)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यदि भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का मौका मिलता है तो वह ये जिम्मेदारी निभाने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज से पहले कहा कि यदि यह मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इसके लिये मना करेगा और मैं भी अपवाद नहीं हूं। चाहे वह कोई भी नेतृत्व समूह हो, मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उसमें योगदान देना चाहता हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शृंखला में बुमराह उप कप्तान की भू्मिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी लेना और टीम के साथियों की मदद करना उनका स्वाभाविक गुण है। बुमराह ने कहा कि कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों को टीम बैठक के दौरान कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया था।