News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अनुष्का का विराट के नाम भावनात्मक नोट मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा। अनुष्का ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में विराट अपने पीछे जो विरासत छोड़ जा रहे हैं, उन्हें उस पर गर्व है। कोहली ने साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के मध्य में बतौर टेस्ट कप्तान एमएस धोनी की जगह ली थी। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपने 33 वर्षीय क्रिकेटर पति की कई शानदार तस्वीरें साझा कीं। दोनों साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। अनुष्का ने लिखा, ‘मुझे साल 2014 का वो दिन याद है, जब आपने मुझे बताया था कि एमएस (धोनी) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के मद्देनजर आपको कप्तान बनाया गया है। मुझे उस दिन एमएस और आपके साथ हुई वो बातचीत याद है, जिसमें उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था कि जल्द ही आपकी दाढ़ी के बाल पकने लगेंगे। हम सब इस बात पर खूब हंसे थे। उस दिन से लेकर अब तक, मैं आपकी दाढ़ी पकने से भी बढ़कर बहुत कुछ देख चुकी हूं।' अनुष्का ने कहा, ‘मैंने विकास देखा है। जबरदस्त विकास। आपके इर्द-गिर्द और आपके अंदर। और हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपका विकास और आपके नेतृत्व में टीम को मिली उपलब्धियां देख मुझे बेहद गर्व है। लेकिन, जो विकास आपके अंदर आया है, उस पर मुझे ज्यादा नाज है। ऋषभ पंत संभालें टेस्ट कप्तानी: गावस्कर महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर चाहते हैं कि ऋषभ पंत भारत के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली की जगह लें क्योंकि उनका मानना है कि जिम्मेदारी का भाव इस विकेटकीपर को खेल के सभी प्रारूपों में बेहतर क्रिकेटर बनायेगा। गावस्कर ने कहा कि वह पंत को तरजीह देंगे क्योंकि चयनकर्ताओं के लिये खेल के सभी प्रारूपों में वह पहली पसंद होगा।