News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
21 से 28 जनवरी तक मस्कट में खेला जाएगा एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया मस्कट में 21 से 28 जनवरी तक होने वाले महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत की 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी। अनुभवी दीप ग्रेस एक्का को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में दीपिका जूनियर और ग्वालियर की इशिका चौधरी को भी शामिल किया गया है। यह दोनों रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल की गई हैं। हॉकी इंडिया की ओर से बुधवार को घोषित 18 सदस्यीय टीम में 16 टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाली खिलाड़ी शामिल हैं। नियमित कप्तान रानी रामपाल बेंगलुरु में चोट से उबर रही हैं। इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत को जापान, मलयेशिया और सिंगापुर के साथ पूल ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपने खिताब के बचाव का अभियान टूर्नामेंट के पहले दिन मलयेशिया के खिलाफ करेगी। प्रतियोगिता में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करेंगी। 21 से 28 जनवरी तक मस्कट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम 2004 और 2017 में जीती है। 2017 में हुए पिछले संस्करण में भारत ने चीन को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब जीता था। मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, ''यह हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हमने जो टीम चुनी है, उससे मैं खुश हूं। यह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ साथ प्रतिभाशाली युवाओं का मिश्रण है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सम्भावनाएं दिखायी हैं।'' भारतीय टीमः गोलकीपर: सविता पूनिया (कप्तान), रजनी एतिमारपू। डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का (उप कप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता। मिडफील्डर: निशा, सुशीला चानू, मोनिका, नेहा, सलीमा टेटे, ज्योति, नवजोत कौर। फॉरवर्ड: नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, वंदना कटारिया, मारियाना कुजूर, शर्मिला देवी। भारत का कार्यक्रम vs मलयेशिया 21 जनवरी vs जापान 23 जनवरी vs सिंगापुर 24 जनवरी सेमीफाइनल 26 जनवरी फाइनल 28 जनवरी