News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सोनीपत खेल-खिलाड़ियों का हब बना खेलपथ संवाद सोनीपत। राष्ट्रीय स्तर पर 8 स्वर्ण समेत 22 पदक जीतकर लौटे ताइक्वांडो खिलाड़ियों का सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सोनीपत खेल-खिलाड़ियों का हब बन चुका है। हमारे खिलाड़ी हर स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय खिलाड़ियों और हरियाणा की नई खेल नीति को जाता है। सेक्टर-27 में मैप्सको सिटी स्थित डिवनिटी स्कूल में कोच प्रवीन शर्मा व प्रदीप कुमार समेत सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। मंच से बताया गया कि चंडीगढ़ में आयोजित 36वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो आईटीएफ प्रतियोगिता में सोनीपत के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 6 सिल्वर और 8 ब्रांज मेडल जीते। समारोह में राजीव जैन ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रैकसूट भेंट किये व पदक पहनाकर सम्मानित किया।