News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खुद को किया आइसोलेट नई दिल्ली। दिग्गज स्नूकर एवं बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी भी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। 23 बार के विश्व चैंपियन पंकज ने सोमवार को ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। आडवाणी ने कहा, 'मैं कोविड19 से संक्रमित मिला हूं। पिछले दो दिनों से कंपन और बुखार जैसा महसूस कर रहा हूं। जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि वह कृपया अपनी जांच करवाएं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं। कृपया सुरक्षित रहें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।' चैंपियन खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में भोपाल में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय बिलियर्डस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। यह उनका कुल 11वां राष्ट्रीय खिताब भी था। इस जीत के बाद से आडवाणी आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप की तैयारियों में लगे थे। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से टूर्नामेंट को मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। मुंबई महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में शामिल है और ग्रेटर मुंबई नगर निगम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को मुंबई में 19474 नए मामले आए हैं।