News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न। शीर्ष वरीय ऐश बार्टी ने रविवार को एलेना रेबाकिना को सीधे सेट में हराकर तीन साल में दूसरी बार एडिलेड इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता। बार्टी ने फाइनल में रेबाकिना को 6-3, 6-2 से हराया। बार्टी ने डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में 14वीं खिताबी जीत के दौरान कोको गॉफ, 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन और 2020 फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियाटेक को भी हराया। मेलबर्न में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने बेलारूस की एलियाकसांद्रा सासनोविच को तीन सेट में 7-5, 1-6, 6-4 से हराकर अपना दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीता।