News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जोहान्सबर्ग। मोहम्मद सिराज की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे एवं निर्णायक टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है। उन्होेंने दूसरे मैच के दौरान ‘हैमस्ट्रिंग' में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की। दूसरी पारी में तो वे केवल छह ओवर ही कर पाये थे। द्रविड़ ने कहा कि हमें आगे जाकर उनकी फिटनेस का आकलन करना होगा कि अगले चार दिन में वे फिट हो पाएगा या नहीं।