News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
170 लोगों की हुई आरटी-पीसीआर खेलपथ संवाद पटियाला। कोरोना वायरस महामारी की लहर की चपेट में पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) भी आ गया है, जहां बृहस्पतिवार को इसके संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि हुई। परिसर के अंदर रहने वाले खिलाड़ियों और सभी कोच के बीच किए गए 170 आरटी-पीसीआर जांच के बाद चार मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण के चार मामलों में तीन जूनियर एथलीट और एक कोच शामिल हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारी ने कहा, ‘साई के कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत मंगलवार को एनएसएनआईएस पटियाला में खिलाड़ियों और सभी कोच के 170 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए। इसके परिणामों से पता चला है कि तीन जूनियर खिलाड़ी और एक कोच कोविड-19 पॉजिटिव हैं। इन चारों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं और सभी एसओपी के तहत एकांतवास में हैं।’