News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जोहान्सबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण गुरूवार को विलम्ब से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने और तीन मैचों की सीरीज में बराबरी के लिये 122 रन की दरकार है। मेहमान टीम को जीत दर्ज करने और दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिये आठ विकेट की जरूरत है। दिन का खेल शुरू होने से पहले हल्की बारिश हो रही थी और कवर ढंके हुए थे। भारत शुरूआती टेस्ट में जीत से सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाये है।