News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वीकेंड कर्फ्यू और कोरोना के खतरे की वजह से लिया गया फैसला खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राइफल, पिस्टल और शॉटगन प्रतियोगिताओं के लिए आगामी चयन ट्रायल स्थगित कर दिया है। एनआरएआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘दिल्ली सरकार द्वारा लागू की गई पाबंदियों (साप्ताहिक कर्फ्यू) के कारण नई दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 13 से 25 जनवरी 2022 तक होने वाले ट्रायल (पिस्टल) को स्थगित करने का फैसला किया गया है। ट्रायल की नई तारीखों की घोषणा उस समय की जाएंगी जब ट्रायल के आयोजन के लिए माहौल उचित होगा।' इसी तरह राइफल और शॉटगन निशानेबाजों का भोपाल में होने वाला चयन ट्रायल भी देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण टाल दिया गया है। राइफल और शॉटगन प्रतियोगिताओं के ट्रायल भोपाल में सात से 23 जनवरी तक होने थे। एनआरएआई ने कहा, ‘भारत में कोविड की खराब होती स्थिति के कारण फैसला किया गया है कि भोपाल में होने वाले राइफल और शॉटगन प्रतियोगिता के चयन ट्रायल को भी स्थगित किया जाएगा।’ भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 37000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें दिल्ली में 5482 मामले दर्ज किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 16 मई 2021 के बाद ये संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं जिसके कारण सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी हैं।