News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भोपाल में 27 से 29 जनवरी तक होने वाली थी चैम्पियनशिप खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने इसी महीने की आखिरी में होने वाली राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। एएफआई ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी, इसमें कहा गया कि भोपाल में 27 से 29 जनवरी तक होने वाली चैम्पियनशिप को कोविड के बढ़ते मामले की वजह से स्थगित करने का फैसला किया गया है। राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप कुवैत में एक से चार मार्च तक होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए चयन ट्रायल थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण एशियाई चैम्पियनशिप पहले ही स्थगित हो चुकी है। एएफआई ने कहा, ‘एएफआई यह बताना चाहता है कि कुवैत में एक से चार मार्च 2022 तक होने वाली चौथी एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई है।’ इसमें कहा गया, ‘इसके मद्देनजर एएफआई ने भोपाल में 27 से 29 जनवरी तक होने वाली 17वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भी आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला किया है।’