News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अफ्रीकी धरती पर भारतीय पेस बैट्री का कहर जोहान्सबर्ग। जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। भारतीय पेस अटैक ने अपनी घातक गेंदबाजी और आग उगलती बाउंसर्स से अफ्रीकी खिलाड़ियों को खासा परेशान किया। शार्दूल ठाकुर के खाते में जहां 7 विकेट आए, तो मोहम्मद शमी ने भी 2 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जसप्रीत बुमराह भी एक विकेट लेने में सफल रहे। साउथ अफ्रीका की पारी के 71वें ओवर में बैटिंग कर रहे मार्को जेन्सन शार्दूल ठाकुर की गेंद पर इंजर्ड हो गए। 71वें ओवर की 5वीं गेंद अतिरिक्त उछाल लेकर जेन्सन के सीने पर जा लगी। गेंद इतनी तेजी से लगी थी कि अफ्रीकी खिलाड़ी को फिजियो बुलाना पड़ा। ठाकुर ने ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद डाली थी, जिसको जेन्सन आगे आकर खेलना चाहते थे, लेकिन अतिरिक्त उछाल से चकमा खाए। गेंद अंदर की तरफ आई और सीने पर लगी। बता दें कि शार्दूल की गेंद लगने के बाद मार्को का सीना लाल हो गया था। फिजियो के मैदान पर आने के बाद कुछ समय के लिए खेल रुका रहा। हालांकि बाद में जेन्सन ने बल्लेबाजी राजी रखी। उन्होंने 34 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। शार्दूल के तूफान से अफ्रीकी टीम अभी उबर भी नहीं पाई थी कि तभी जसप्रीत बुमराह ने अपनी रफ्तार भरी गेंद से डुएन ओलिवियर को निशाना बनाया। 76वें ओवर की चौथी गेंद ओलिवियर की बाईं कोहनी पर जा लगी। गेंद लगने के बाद ओलिवियर काफी दर्द में नजर आए और तुरंत फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और डेन ओलिवियर ने बैटिंग जारी रखी। वह 12 गेंदों पर 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इससे पहले बुमराह ने मार्को जेन्सन को अपनी खतरनाक बीमर से डराया था। बुमराह शायद एक धीमी ऑफ कटर की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई और सीधे जेन्सन के शरीर की ओर गई। जेन्सन समय रहते झुक गए और खुद को बचा लिया। बुमराह की बीमर को नो-बॉल करार दिया गया। अंपायर ने बुमराह को चेतावनी भी दी। भारत को पहली पारी में 202 पर ढेर करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाए और 27 रनों की बढ़त बनाने में सफल रही। टीम के लिए कीगन पीटरसन ने 62 रन और तेंबा बाउमा ने 51 रनों की शानदार पारी खेली।