News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विरोधी टीम को जल्द समेटा तो जीत की उम्मीद जोहांसबर्ग। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा। आज सभी की नजरें टीम इंडिया के गेंदबाजों पर रहेंगी। पहले दिन भारत की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और पूरी टीम सिर्फ 202 रन पर ही सिमट गई। ऐसे में आज सारा दारोमदार भारतीय तेज गेंदबाजों पर होगा। अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर 11 और कीगन पीटरसन 14 रन पर नाबाद हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से मैच के दूसरे दिन बहुत उम्मीद होगी। पहले टेस्ट में इन तीनों गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की हालत पतली कर दी थी। तीनों की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत को पहले टेस्ट में जीत मिली थी। आज भी इन गेंदबाजों से वैसी ही बॉलिंग की उम्मीद होगी। वहीं, अश्विन और शार्दूल ठाकुर को भी इनका साथ देना होगा। जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन भारत का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (26) को अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) ने एक बार फिर निराश किया। दोनों को लगातार दो गेंदों पर ओलिवियर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद राहुल और हनुमा विहारी (20) ने चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कोहली की चोट के कारण टीम में आए विहारी भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ 17 रन बनाकर जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। फिर अश्विन ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए भारत को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, बुमराह ने नाबाद 14 रन बनाकर भारत को 200 के आंकड़े के पार पहुंचाया।