News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पेनाल्टी शूट के लिए 30 सेकेंड का वक्त लिया नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में पेनाल्टी शूट लेने वालों ने कई तरीके निकाल लिए हैं। यह सिर्फ अंतरारष्ट्रीय फुटबॉल में नहीं, बल्कि घरेलू और स्कूल लेवल के फुटबॉल में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। पेनाल्टी शूट लेने वाला खिलाड़ी, गोलकीपर को छकाने के लिए हर तरह के तरीके आजमाता है। जापान के हाई स्कूल टूर्नामेंट के एक मैच में ऐसा ही देखने को मिला है। यहां एक खिलाड़ी ने पेनाल्टी शूट करने में 30 सेकेंड का समय लिया और गोलकीपर को छकाकर गेंग गोल पोस्ट में दाग दी। इस पेनाल्टू शूटआउट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फुटबॉल में शायद ही इससे पहले किसी खिलाड़ी पेनाल्टी शूट करने में 30 सेकेंड का समय लिया हो, लेकिन जापान के घरेलू मैच में यह नजारा देखने को मिला है। इटली और चेल्सी के लिए खेलने वाले जॉर्गिन्हो भी खास तरीके से पेनाल्टी शूट करते हैं। वो उछलकर देखते हैं कि गोलकीपर किस तरफ जा रहा है और आखिरी समय में उसकी उल्टी दिशा में गेंद मारते हैं। वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड के पॉल पोगबा भी पेनाल्टी लेते समय अलग तरीके से दौड़ते हैं। हालांकि जापान के इस युवा खिलाड़ी ने पेनाल्टी शूट का बहुत ही अलग तरीका ढूंढ़ निकाला है। जापान के स्कूल स्तर के खिलाड़ी ने रेफरी की सीटी बजने के बाद पहले आराम से इंतजार किया। इसके बाद बहुत ही छोटे-छोटे कदमों से दौड़ते हुए गेंद की तरफ गया और गेंद को गोल पोस्ट के अंदर दाग दिया। इस दौरान उसने पूरे 30 सेकेंड का समय लिया। हालांकि इस खिलाड़ी के लिए अच्छी बात यह रही कि गोलकीपर ने गेंद की उल्टी दिशा में डाइव लगाई और वह गोल करने में सफल रहा। कोरोना की वजह से फुटबॉल की बड़ी लीगों का आयोजन ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है और इसमें कई तरह की समस्या आ रही है। ऐसे में फुटबॉल का यह वीडियो फैंस को हंसाने का काम कर रहा है।