News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में भारत बैकफुट पर जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 35 रन बना लिए। भारत के 202 रन के लख्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी 167 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान डीन एल्गर 11 और कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाया। इससे पूर्व भारत की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 202 रन ही बना पायी थी। भारत की तरफ से कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 46 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसन ने 4 जबकि डुआने ओलीवियर और कागिसो रबाडा ने 3-3 विकेट चटकाए। कोहली की पीठ में दर्द, टेस्ट से बाहर भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल शुरू होने से ठीक पहले पीठ दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। उपकप्तान केएल राहुल को टीम का कमान दी गई। हरफनमौला हनुमा विहारी को कोहली की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया। कोहली अब केपटाउन में सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में अपना ऐतिहासिक 100वां टेस्ट पूरा नहीं कर पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय शृंखला में नये कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल इस कप्तान होंगे। बीसीसीआई ने बाद में एक बयान में बताया कि जसप्रीत बुमराह इस मैच में उपकप्तान होंगे। डुआने ओलीवियर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लगातार गेंदों पर आउट किया जिससे विराट कोहली के बिना खेल रहा भारत सोमवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक 53 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में घिर गया। इंगलैंड के लिए खेलने की उम्मीद छोड़ चुके ओलीवियर दक्षिण अफ्रीका के लिए 3 साल बाद पहला टेस्ट खेलने उतरे और उन्होंने उछाल लेती गेंद पर पुजारा (33 गेंद में तीन रन) को आउट करने के बाद अगली गेंद पर रहाणे (00) को स्लिप में कैच कराया। राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओलीवियर ने कागिसो रबाडा के साथ नई गेंद साझा दी। मयंक अग्रवाल (26) पहले घंटे में काफी अच्छी लय में दिखे और उन्होंने पांच चौके जड़े। वह हालांकि मार्को जेनसन की आफ साइड से बाहर की ओर मूव होती गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में विकेटकीपर काइल वेरेने को कैच दे बैठे। राहुल के खिलाफ विकेट के पीछे कैच और पगबाधा की विश्वसनीय अपील हुई लेकिन पदार्पण कर रहे अंपायर अलाहुदीन पालेकर ने प्रभावित करते हुए शानदार फैसले दिए। भारत के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब नियमित कप्तान विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण मैच से बाहर हो गए। राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अग्रवाल के साथ मिलकर पहले घंटे में मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। ये दोनों जब तक क्रीज पर थे तब तक सेंचुरियन की तरह सलामी जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी। पुजारा एक बार फिर रन बनाने के लिए जूझते दिखे। उछाल लेती गेंदों के खिलाफ वह असहज नजर आए और अंतत: ओलीवियर की इसी तरह की गेंद पर आउट हुए। रहाणे ने ओलीवियर की आफ स्टंप के बाहर की पहली ही गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश की और इसका खमियाजा उन्हें पवेलियन लौटकर भुगतना पड़ा। कीगन पीटरसन ने स्लिप में उनका आसान कैच लपका।