News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस, फिर दर्द के चलते टीम से बाहर जोहान्सबर्ग। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसकी वजह पीठ में अकड़न बताई जा रही है। टॉस से कुछ ही मिनट पहले विराट के बाहर होने की खबर सामने आई है। उनकी जगह केएल राहुल दूसरे टेस्ट में टीम के कप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीठ में अकड़न के कारण विराट दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं। कोहली की जगह हनुमा विहारी को टीम का हिस्सा बनाया गया है। रविवार को कोहली प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करने आए थे। वहीं, नए साल के मौके पर भी वह जमकर मस्ती करते हुए नजर आए थे। अब उनके इस तरह से टीम से बाहर होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच पिछले कई दिनों से काफी विवाद चल रहा है। फैंस भी कोहली के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। किसी को भी ये बात पच नहीं रही कि अचानक उन्हें चोट कैसे लग गई। हम आपको कोहली के पिछले कुछ दिनों के फोटोज के साथ पूरा मामला समझाते हैं।