News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
2024 ओलम्पिक तक रहेंगे साथ खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ओलम्पिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज का अनुबंध 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। एएफआई ने रविवार को पुष्टि की कि नीरज चोपड़ा अपने कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज के साथ अभ्यास करना जारी रखेंगे क्योंकि उनका अनुबंध 2024 में होने वाले पेरिस खेलों तक बढ़ा दिया गया है। टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने के बाद चोपड़ा ने जर्मनी के इस ‘बायो-मैकेनिकल’ विशेषज्ञ के साथ प्रशिक्षण जारी रखने की इच्छा जताई थी। एएफआई ने कहा, ‘हमने 2024 के पेरिस खेलों तक ओलंपिक भाला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के कोच डॉ। क्लाउस बार्टोनिट्ज की सेवाएं हासिल कर ली हैं।’ चोपड़ा की 2018 में कोहनी की सर्जरी के बाद पुनर्वास और ठीक होने की प्रक्रिया के दौरान बार्टोनिट्ज ने हमवतन और पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी भाला फेंक खिलाड़ी उवे हॉन से चोपड़ा के कोच के रूप में कार्यभार संभाला था। एएफआई ने यह भी कहा कि 400 मीटर की कोच गैलिना बुखारीना भी चीन के हांगझोऊ में इस साल के एशियाई खेलों के अंत तक अपना कार्यभार संभालेंगी। बुखारीना की देखरेख में मोहम्मद अनस याहिया, नोआ निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने टोक्यो ओलंपिक में नया एशियाई रिकॉर्ड कायम किया था।