News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका में कभी नहीं जीते टेस्ट सीरीज जोहानिसबर्ग। ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट' में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका का किला ढहाने के बाद भारत अब सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जोहानिसबर्ग में पहली बार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा। यहीं 2018 में भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में से एक की नींव रखी गई जब काफी मुश्किल पिच पर भारत ने मेजबान टीम को हराया। भारतीय टीम लगभग चार साल से विदेशों में प्रभावी प्रदर्शन कर रही है। दक्षिण अफ्रीका की टीम कई दिग्गज खिलाड़ियों के जाने के बाद बदलाव के दौर से गुज़र रही है। मैच भारतीय समयानुसार बाद दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। चुनौती आसान नहीं दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम के लिए भारत को चुनौती दे पाना आसान नहीं होगा लेकिन मेजबान टीम के पास कागिसो रबादा और लुंगी एनगिडी जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक के 29 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से द. अफ्रीका को झटका लगा है और इससे टीम का बल्लेबाजी क्रम और कमजोर होगा। रेयान रिकलटन का दूसरे टेस्ट में पदार्पण तय है लेकिन अगर वह प्रभाव छोड़ने में सफल भी रहते हैं तो भी उनके लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज़ गेंदबाजों का लाल कूकाबूरा से सामना करना आसान नहीं होगा। कोहली पिछले दो साल से अधिक समय से शतक जड़ने में नाकाम रहे हैं और उनकी नज़रें इस सूखे को खत्म करने पर टिकी होगी। भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी और इशांत शर्मा।