News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राहुल बने वनडे टीम के कप्तान बुमराह उपकप्तान; गायकवाड और वेंकटेश को भी मौका मुम्बई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। चोटिल रोहित शर्मा के उपलब्ध नहीं होने के कारण केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह उपकप्तान बनाए गए हैं। पहला वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 21 और तीसरा 23 जनवरी को खेला जाएगा। अभी दोनों टीमें टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनाया था। हालांकि, टेस्ट टीम की साउथ अफ्रीका रवानगी से ठीक पहले रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान हैमस्ट्रिंग चोटिल कर बैठे। इसके बाद वे रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी भी गए। जब यह तय हो गया कि रोहित सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाएंगे तब बोर्ड ने राहुल को कप्तान बनाने की घोषणा कर दी। युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है। IPL में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वेंकटेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिला था। वहीं, गायकवाड ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह बनाई है। इस टूर्नामेंट में वेंकटेश ने भी जोरदार खेल दिखाया था। गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैचों में 150.75 की औसत से 603 रन बनाए थे। इनमें चार शतक भी शामिल थे। वे टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने 6 मैचों में 63.16 की औसत से 379 रन बनाए थे। इनमें दो शतक शामिल थे। वेंकटेश ने 9 विकेट भी लिए थे। शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार पर जताया भरोसा ओपनर शिखर धवन और स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर सिलेक्टर्स का भरोसा बरकरार है। धवन को पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था। वहीं, भुवनेश्वर कुमार उस टूर्नामेंट में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। करीब 6 महीने बाद वनडे खेलेगी भारतीय टीम टीम इंडिया 2021 में सिर्फ 6 वनडे मैच खेली। इस फॉर्मेट में भारत ने अपना आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेलाा था। उस सीरीज के दौरान भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड दौरे पर थी लिहाजा तब B टीम चुनी गई थी। वॉशिंगटन सुंदर की वापसी, चहल भी टीम में ऑफ स्पिन ऑलराउंड वॉशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हुई है। वे चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा सुंदर के अलावा दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के पास होगी।