News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद दुबई। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बृहस्पतिवार को तीन अन्य क्रिकेटरों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया। मंधाना के अलावा इंगलैंड की क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट और नेट साइवर तथा आयरलैंड के गैबी लुईस इस पुरस्कार की अन्य दावेदार हैं। मंधाना ने 2021 में 9 टी20 मैचों में 31.87 की औसत से 255 रन बनाये जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के किसी भी खिलाड़ी को हालांकि वर्ष 2021 के लिये आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के लिये नामित नहीं किया गया है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।