News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान अगले साल चार फरवरी से बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। आरिफ ने हाल में 'जाइंट स्लालोम' स्पर्धा के लिये क्वालीफाई करके यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की। इससे एक महीने पहले उन्होंने दुबई में ओलंपिक क्वालीफायर में अल्पाइन स्कीइंग के 'स्लालोम' वर्ग में शीतकालीन ओलंपिक में जगह बनायी थी। उनके प्रमोटर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की। जेसएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'इससे पहले स्लालोम में शीतकालीन ओलंपिक 2022 में जगह बनाने वाले आरिफ खान ने अब जाइंट स्लालोम के लिये भी क्वालीफाई किया है।'