News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराया सेंचुरियन। भारत ने अपने तेज गेंदबाजों के दम पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रन से पराजित कर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले के हीरो भारत के प्रारम्भिक बल्लेबाज के.एल. राहुल रहे। राहुल ने पहली पारी में शानदार सैकड़ा जमाया था। भारत की सेंचुरियन के मैदान पर ये पहली टेस्ट जीत है। इस जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सेंचुरियन 56वां ऐसा मैदान बना, जहां टीम इंडिया ने कोई टेस्ट मैच जीता हो। इसके साथ ही भारत ने सबसे ज्यादा ग्राउंड पर टेस्ट जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के अंतिम दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य नहीं हासिल करने दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 191 रन पर ही पवेलियन लौट आई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद समी ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए। 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी लय में नजर नहीं आई। उसकी तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान डीन एल्गर ने बनाए। उन्होंने मैच में 77 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। क्विंटन डीकॉक ने 21 रनों की पारी खेली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया था। चौथे दिन भारतीय पारी 174 रनों पर समाप्त हो गई थी। दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 34 रन बनाए थे। विराट कोहली सेंचुरियन ने टेस्ट मैच जीतने वाले एशिया के पहले कप्तान बने। सेंचुरियन के मैदान पर टीम इंडिया की ये पहली जीत है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार तीसरा टेस्ट मैच जीता। अफ्रीकी सरजमीं पर भारत की ये लगातार दूसरी टेस्ट जीत है। इससे पहले 2018 में भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में खेला गया आखिरी टेस्ट 28 रन से जीता था। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एल्गर 156 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पगबाधा आउट किया। हालांकि एल्गर ने रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद ऑफ स्टम्प्स की लाइन पर थी और अफ्रीकी कप्तान आउट हुए। एल्गर 77 रन टेस्ट करियर का 18वां और भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा। डीन एल्गर और तेंबा बाउमा ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 36 रन जोड़े। दक्षिण का छठा विकेट मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को क्लीन बोल्ड कर चटकाया। डी कॉक 28 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगले ही ओवर में शमी ने वियान मुल्डर को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। मुल्डर 1 रन बनाकर आउट हुए। टी-ब्रेक के बाद मार्को जेन्सन 13 रन बनाकर शमी को अपना विकेट थमा बैठे। कगिसो रबाडा भी बिना खाता खोले आर. अश्विन की गेंद पर आउट हुए।