News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
घरेलू प्रतियोगिताओं के आधार पर किया गया खिलाड़ियों का चयन खेलपथ संवाद बेंगलूरु। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु स्थित दक्षिण केंद्र में सोमवार से शुरू हुए सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी शिविर शुरू में 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। खिलाड़ियों का चयन हाल में संपन्न 11वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, अंतर विभाग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और हॉकी इंडिया से स्वीकृत अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। हॉकी इंडिया के अनुसार इस 60 सदस्यीय सूची में सीनियर महिला कोर समूह की खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर बरकरार रखा गया है। जूनियर महिला टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी इस सूची में जगह मिली है जिसे अगले साल होने वाले महिला एशिया कप की तैयारियों से पहले 33 खिलाड़ियों तक सीमित किया जाएगा। महिला टीम की मुख्य कोच जानेका शोपमैन ने कहा,‘अगले साल एशिया कप 2022, एफआईएच हॉकी प्रो लीग और फिर विश्व कप और महत्वपूर्ण एशियाई खेलों सहित कई शीर्ष टूर्नामेंट होने हैं, इसलिए हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हमारे पास 33 खिलाड़ियों का मजबूत पूल हो।’ शिविर में भाग ले रही खिलाड़ी : गोलकीपर : सविता, रजनी एतिमारपु, बिचु देवी खरीबम, अल्फा करकेटा, श्वेता, सुष्मिता पाटिल। डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, मनप्रीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थोडम, महिमा चौधरी, गगनदीप कौर, उदिता, अक्षता ढेकाले, इशिका चौधरी, मरीना लालरामनघाकी, प्रियंका, रीत, रीमा बाक्सला, अंजलि एचआर, रेणुका यादव, मुदिता। मिडफील्डर : निशा, सलीमा टेटे, पुखरामबम सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, रीना खोखर, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर, सुषमा कुमारी। फॉरवर्ड : रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, जीवन किशोरी टोप्पो, लालरिंदिकी, संगीता कुमारी, अर्चना भारद्वाज, सरबदीप कौर, नवजोत कौर, ज्योति, मोनिका सिहाग, प्रीति दुबे, राजू रानवा, आर्या केएम, उपासना सिंह, दीप्ति लाकड़ा और ऐश्वर्या चव्हाण।