News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दो महीने के लिए निलम्बित,बीजिंग शीतकालीन खेलों में नहीं ले पाएंगी भाग सियोल। दो बार की शार्ट ट्रैक ओलम्पिक चैम्पियन दक्षिण कोरिया की शिम सुक को एक संदेश महंगा पड़ गया। उन्हें दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। कोरिया स्केटिंग यूनियन ने कहा कि अनुशासन समिति ने शिम को निलंबित करने का फैसला किया है। वह कोरियाई खेल और ओलंपिक समिति के सामने अपील कर सकती हैं और अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शिम ने अपने कोच को संदेश भेजा था जिससे पता लगा था कि 24 साल की शिम ने 2018 प्योंगचोंग खेलों में दो साथी खिलाड़ियों चोई मिन जियोंग और किम अलांग को अपमानित किया में से एक को जानबूझकर गिराया था। दरअसल यह संदेश वायरल हो गया था। दो महीने के निलंबन के कारण वह बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भी भाग नहीं ले पाएंगी। शीतकालीन ओलम्पिक का आयोजन 4 फरवरी से होना हैजिसके लिए शॉर्ट ट्रैक टीम के नाम 24 जनवरी तक भेजे जाने हैं। कोरियाई मीडिया के मुताबिक शिम पर रेस फिक्स करने के भी आरोप लगे थे लेकिन पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी। पिछले दो ओलम्पिक में 3000 मीटर रिले में वह स्वर्ण पदक जीत चुकी है। इसके अलावा 2014 में एक रजत और एक कांस्य पदक भी उनके नाम है। वह 2013, 2014 और 2015 में विश्व कप ओवरऑल चैंपियन भी रहीं हैं। यह खिलाड़ी पहले भी विवादों में रही है। शिम ने मी टू अभियान के तहत अपने 2018 खेलों के बाद अन्य पूर्व कोच पर यौन उत्पीड़न के भी आरोप लगाए थे।