News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तेलुगू-तमिल का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म खेलपथ संवाद बेंगलूरु। देश की चर्चित प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन का आगाज बुधवार को हो गया। सीजन के पहले मैच में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से हराकर जोरदार शुरुआत की। इसके बाद दिन के दूसरे मुकाबले में दक्षिण भारत की दो टीमें तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटन्स ने एक-दूसरे के साथ ड्रॉ खेला, जबकि दिन के अंतिम मुकाबले में गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हराकर खिताब बचाने की अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की। दिन के पहले मुकाबले में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-29 के अंतर से हराया। सीजन का पहला मैच उतार चढ़ाव से भरा रहा। हालांकि यू मुम्बा ने अपने स्टार रेडर अभिषेक सिंह के 19 अंकों और अपने डिफेंडरों के शानदार खेल की बदौलत अंत में बड़े अंतर से जीत हासिल की। सीजन का दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटन्स के बीच खेला गया, जो 40-40 से बराबरी पर रहा। यह इस सीजन का पहला जबकि दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास का चौथा टाई मुकाबला रहा। यह मुकाबला शुरुआत से अंत तक रोमांच से भरपूर रहा। हाफ टाइम तक जहां थलाइवाज 23-21 से आगे थे वहीं अंतिम 5 मिनट में टाइटंस ने जोरदार वापसी करते हुए 39-38 की बढ़त ले ली। लेकिन अंत में मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। दिन के तीसरे और आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में अंतिम 10 मिनट में बंगाल ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई और फिर बाजे अपने नाम करने में सफल रही।