News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका नई दिल्ली। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्या तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह सीरीज से पहले चोट से जूझ रहे थे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट को उम्मीद थी कि वो पहले टेस्ट से पहले ठीक हो जाएंगे पर ऐसा नहीं हो पाया। कोरोना के कारण नोर्त्या की जगह अब कोई भी खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ सकता है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि एनरिक अपनी पहले की इंजरी से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में वो टीम इंडीया के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। नोर्त्या और कगिसो रबाडा टेस्ट मैचों वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। इन दोनों की जोड़ी किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए टेस्ट सीरीज में एनरिक नोर्त्या का ना होना बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली के टीम ने आईपीएल 2022 के लिए एनरिक नोर्त्या को 6.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस तेज गेंदबाज ने 152 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। ये आईपीएल फेज-2 की सबसे तेज गेंद थी। साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 47 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 120 रन देकर 8 विकेट है। भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी. हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, के. पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरीने, मार्को जैंसन, ग्लेंटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकल्टन, डुआने ओलिवियर।