News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद मुम्बई। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि वह 23 दिसम्बर को ‘मीट द चैम्पियंस’ (चैम्पियन से मिलो) कार्यक्रम के तहत पानीपत के आरोही मॉडल स्कूल का दौरा करेंगे और वहां छात्रों के साथ खेल और संतुलित आहार को लेकर चर्चा करेंगे। बजरंग ने ट्वीट किया, ‘मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं ‘मीट द चैम्पियंस’ की अगली कड़ी में हिस्सा लेने जा रहा हूं। 23 दिसम्बर को मैं पानीपत के मशहूर आरोही मॉडल स्कूल में आ रहा हूं और वहां बच्चों से खेल कूद और संतुलित आहार के विषय में बातचीत करूंगा।’ इस महीने की शुरुआत में भाला फेंक के एथलीट और ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुजरात के अहमदाबाद में संस्कारधाम स्कूल का दौरा करके इस राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की थी, जिसमें प्रसिद्ध खिलाड़ी देश के स्कूलों का दौरा करेंगे ताकि विद्यार्थियों को संतुलित आहार, फिटनेस और खेल के महत्व को लेकर जागरूक किया जा सके।