News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बाद में अदालत को सौंपने की तैयारी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ ने रविवार को स्पोर्ट्स कोड के आधार पर अपने संविधान में संशोधन के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया। अदालत की ओर से नियुक्त किए गए सेवानिवृत्त जज राजीव सहाय एंडलॉ की अगुवाई में आयोजित आमसभा में यह फैसला लिया गया। कमेटी संविधान में संशोधन कर इसे अदालत को सौंपेगी। कमेटी सदस्यों में आईओए अध्यक्ष नरेंदर बत्रा, महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल खन्ना, आरके आनंद और ओलम्पिक, एशियाई खेलों की तैयारियों की कमेटी के चेयरमैन ललित भनोट शामिल किए गए हैं। आमसभा में जज राजीव सहाय की सहायता के लिए खेल मंत्रालय के पूर्व सचिव इंजेती श्रीनिवास भी शामिल हुए। अदालत ने शुक्रवार को आईओए आमसभा की बैठक गुवहाटी की बजाय दिल्ली में कराने का आदेश दिया था। साथ ही 13 मुद्दों राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कोड के आधार पर आईओए को अपने संविधान में संशोधन करने को कहा था।