News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
करतल ध्वनि के बीच बेटियों का हुआ उत्साहवर्धन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। एसडी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा में आयोजित जोनल लेवल योग प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल की छात्राओं ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से न केवल हर किसी का दिल जीता बल्कि सबसे अधिक मेडल भी जीते। इस प्रतियोगिता में जोन 11 के सभी सरकारी व पब्लिक विद्यालयों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पधारे कामिनी रावत (एसपीई) जोन 11, राजेश (सचिव), वाई.डी. शर्मा (सचिव) आदि ने विजेता छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
इस प्रतियोगिता में एस.डी. पब्लिक स्कूल पीतमपुरा की छात्राओं ने एक बार फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अनुष्का अग्रवाल ने रिदमिक में प्रथम स्थान,एकल योग प्रतियोगिया में प्रथम स्थान व प्रिंसी कुमारी ने आर्टिस्टिक वर्ग में प्रथम स्थान और एकल वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। ज्योति लोधी ने एकल वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में अमूल्या जिंदल ने आर्टिस्टिक वर्ग में प्रथम, मुस्कान भगत ने रिदमिक में प्रथम स्थान हासिल किया। एकल योग जूनियर वर्ग में मुस्कान भगत ने प्रथम, अमूल्या जिंदल ने दूसरा स्थान व नीति मित्तल ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
सब जूनियर वर्ग में अफ़ीफ़ा अर्शद ने रिदमिक में प्रथम व वैष्णवी कुमारी ने आर्टिस्टिक में प्रथम स्थान हासिल किया। एकल वर्ग में वैष्णवी कुमारी ने प्रथम व अफ़ीफ़ा अर्शद ने दूसरा स्थान हासिल किया। टीम प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में श्रेया अग्निहोत्री (कप्तान), अमूल्या जिंदल (उप कप्तान), सोनल यादव, रिया कौशिक, आरुषी तिवारी, नीति मित्तल, गितांक्षी राजवंश, मुस्कान भगत, यिशिका मुंजाल, भारती पाल, वैष्णवी तिवारी, जानवी सैनी, आकांक्षा सिंह, देवांशी, वृद्धि सवाईं, याशिका शर्मा, राधा चौधरी, सृष्टि सिंह,सेजल वशिष्ठ एवं आयेशा खान ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता छात्राओं ने इंटर ज़ोनल प्रतियोगिता में जगह बनाई। शानदार प्रदर्शन के लिए योग गुरु हेमंत शर्मा की मुक्तकंठ से सराहना की गई।