News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
यह हमारी टीम की मजबूती की मिसाल नई दिल्ली। बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया है। अब रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज 18 से बातचीत करते हुए दादा ने कहा, 'कुछ साल पहले खेले गए एशिया कप (2018) में रोहित की कप्तानी में ही टीम को जीत मिली थी, उस टीम में विराट कोहली नहीं थे। कोहली के बिना भी टीम को जीत मिली थी, इससे पता चलता है कि रोहित की कप्तानी में हमारी टीम कितनी मजबूत थी। गांगुली ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा शानदार कप्तान हैं तभी चयनकर्ताओं ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। वो टीम को बहुत आगे ले जाएंगे। आईपीएल में उन्हीं की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच बार टाइटल जीता है। रोहित ने बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिलाई है। उनके पास एक बेहतरीन टीम है और उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे काफी सफलता हासिल करेगी।' पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले एएनआई से कहा था, 'रोहित को कप्तान बनाए जाने का फैसला बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया है। BCCI ने विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन वह सहमत नहीं हुए।' गांगुली ने आगे कहा था, 'चयनकर्ताओं का मानना था कि लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं होने चाहिए। इसलिए ये फैसला लिया गया। अब विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे और रोहित वनडे, टी-20 की कमान संभालेंगे।’ विराट को कप्तानी से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई और सौरव गांगुली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि बोर्ड ने कोहली को वनडे की कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कोई जवाब नहीं आया तो बोर्ड ने उन्हें खुद इस पद से हटा दिया।