News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 42 पदक अर्जित किए खेलपथ संवाद भोपाल। मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 50 मीटर प्रोन स्पर्धा में 8 स्वर्ण सहित कुल 10 पदकों पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 42 पदक जीत लिए हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी है। 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। शूटिंग अकादमी की बांधवी सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 4 एवं टीम में 4 सहित कुल 8 स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अकादमी की आशी ने दो कांस्य पदक जीते। अंकिता, सृष्टि, मानसी और सुनिधि ने भी अकादमी के लिए पदक जीते।