News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियन यूथ पैरा गेम्स में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन खेलपथ संवाद नई दिल्ली। 2020 टोक्यो ओलम्पिक और पैरालम्पिक गेम्स के बाद से भारतीय एथलीट शानदार फॉर्म में हैं। वह देश-विदेशों में कई टूर्नामेंट बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। बहरीन के रिफा सिटी में खेले गए एशियन यूथ पैरा गेम्स में भारतीय टीम ने 12 गोल्ड, 15 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज समेत कुल 41 मेडल जीते। बुधवार को सभी भारतीय एथलीट्स मेडल के साथ अपने देश लौट आए। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा मेडल एथलेटिक्स में जीते। 22 खिलाड़ी पोडियम तक पहुंचने में सफल रहे। इसमें आठ गोल्ड, छह सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। बैडमिंटन में भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने 15 मेडल जीते। इसमें टोक्यो पैरालम्पियन पलक कोहली, संजना कुमारी और हार्दिक मक्कर ने आपस में तीन मेडल जीते। स्वीमिंग में भारत ने तीन मेडल जीते। इसमें एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। पावरलिफ्टिंग में भी टीम इंडिया एक मेडल जीतने में कामयाब हुई। एशियन पैरा यूथ गेम्स में करीब 30 देशों के 700 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया। यह टूर्नामेंट दो दिसंबर से छह दिसंबर के बीच खेला गया। इस दौरान यूथ पैरा गेम्स में एथलीट्स ने नौ खेलों में हिस्सा लिया। इसमें पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, बोकिया, गोलबॉल, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा स्वीमिंग, पैरा टेबल टेनिस, पैरा ताइक्वांडो और व्हीलचेयर बास्केटबॉल शामिल है।