News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला फीजियो को एकांतवास में भेजा गया खेलपथ संवाद नई दिल्ली। विश्व और राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में खेलने जा रही भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाया गया है। आनन-फानन में टीम की सदस्य महिला फीजियो को ताशकंद जाने से रोक दिया। टीम का अन्य कोई सदस्य संक्रमित नहीं निकला। दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जाने के बाद टीम को ताशकंद के लिए रवाना कर दिया गया। ओमिक्रॉन के चलते दुनिया भर में हवाई यात्राओं पर लगी पाबंदी के चलते चैम्पियनशिप के लिए भारोत्तोलन टीम को दो टुकड़ों में भेजा गया। राष्ट्रमंडल खेलों की क्वालीफाइंग चैम्पियनशिप के लिए छह सदस्यीय टीम दो दिसंबर को भेज दी गई थी, जबकि चीफ कोच विजय शर्मा की अगुवाई में बाकी 19 सदस्यीय टीम सोमवार को एनआईएस पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हुई। संक्रमित फीजियो को एनआईएस के बाहर साई सेंटर के हॉस्टल में एकांतवास में भेज दिया गया। चैम्पियनशिप में जेरमी लालरिनुनगा (67भारवर्ग), अचिंता श्योली (73) अजय सिंह (96), हिमाचल के विकास ठाकुर (109), झिल्ली डालबेहरा (49), यूपी की पूनम यादव (76), पूर्णिमा यादव (प्लस 87) समेत कुल 19 लिफ्टर शिरकत कर रहे हैं।