News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चीन में मानव अधिकारों का हनन वाशिंगटन। अमेरिका ने चीन में मानव अधिकारों के हनन को देखते हुए बीजिंग में होने वाले आगामी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिकी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और उन्हें ‘हमारा पूरा समर्थन' मिलेगा, लेकिन उन्होंने कहा, ‘हम खेलों से जुड़े विभिन्न समारोहों का हिस्सा नहीं बनेंगे।' साकी ने संवाददाताओं से कहा, 'चीन के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचार को देखते हुए अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को आम घटनाक्रम की तरह ही लेगा।' उन्होंने कहा, 'मानव अधिकारों को बढ़ावा देने के लिये हमारी मौलिक प्रतिबद्धता है। हम चीन और उसके बाहर मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई करना जारी रखेंगे।'