News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एकलव्य खेल परिसर में जिला बॉक्सिंग स्पर्धा का हुआ उद्घाटन खेलपथ संवाद ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर एवं ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बालक एवं बालिकाओं की जिला बॉक्सिंग स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेलभावना से खेलना चाहिए। तभी हम एक अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वच्छता की भी शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने इस अवसर पर कहा कि खेलों से शारीरिक विकास ही नही खिलाड़ी का सर्वांगीण विकास भी होता है। खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दूसरों से अच्छा होता है। यह हमें जीवन में बहुत सारी आवश्यक चीजों को सीखने देता है। यह हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है। नोडल अधिकारी खेल सतपाल सिंह चौहान ने स्वागत भाषण में नगर निगम द्वारा आयोजित खेलों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर भदौरिया एवं बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तरनेश तपन तथा आभार प्रशिक्षक अयोध्या शरण शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में कुल दस मुकाबले खेले गए। कन्या विद्यालय सेंटर के शिवम सिंह, रौनक राजौरिया, तरून चौधरी, सूरज, विपिन ने अपने-अपने मुकाबले जीते। बॉरियर्स बाक्सिंग अकेडमी के खुशीराम व कृष्णा गुर्जर एकलव्य खेल परिसर के महेन्द्र तोमर, एआर बॉक्सिंग अकेडमी के अमन कन्नौजिया अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।