News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जिला बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन पांच दिसम्बर को
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर खेलों को बढ़ावा देने को हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम ग्वालियर एवं ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा जिला बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन पांच दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे एकलव्य खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
खेल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए निगम द्वारा समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के तहत पांच दिसम्बर रविवार को जिला बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल करेंगे।
ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव तरनेश तपन का कहना है कि प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विजेता तथा उप-विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। सचिव तपन ने इस प्रतियोगिता के लिए नगर निगम ग्वालियर का दिल से आभार माना है।