News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
न्यूजीलैंड के लिये एजाज पटेल बने विकेट टेकर खेलपथ संवाद मुम्बई। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दबाव भरी परिस्थितियों में शानदार शतक जड़ा जिससे भारत ने शीर्ष क्रम के चरमराने के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 221 रन बनाये। बारिश के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो सका और खेल देर से शुरू हुआ। मयंक 136 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर अक्षर पटेल डटे हैं। अगली शृंखला (दक्षिण अफ्रीका में या फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू) में रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी के बाद मयंक को अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल होगा। लेकिन उन्होंने शतक जड़कर कोच राहुल द्रविड़ के लिये अच्छी सिरदर्दी बढ़ा दी है। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इस टेस्ट में नहीं खिलाया गया। चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म जारी रही जबकि कप्तान विराट कोहली भी खाता खोले बिना आउट हो गये जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन हो गया था और टीम ने चौथा विकेट 160 रन पर गंवाया जिससे दबाव बढ़ रहा था। अपनी चौथी शतकीय पारी के दौरान मयंक ने 14 चौके और 4 छक्के लगाये। न्यूजीलैंड के लिये पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चारों विकेट झटके। उन्होंने भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन से तीन विकेट पर 80 रन कर दिया। मयंक की संयमित पारी के सामने शुभमन गिल की पारी आक्रामकता भरी रही। गिल ने 71 गेंद में 44 रन बनाये।