News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाई स्क्वॉश चैंपियनशिप में हांगकांग को 2-0 से हराया कुआलालम्पुर। भारतीय पुरुष टीम ने हांगकांग को 2-0 से हराकर नौ साल में पहली जबकि कुल तीसरी बार एशियाई स्क्वॉश टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इससे पहले 1981 और 2012 में खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी सौरव घोषाल ने यिप त्ज फंग को 55 मिनट में 10-12, 11-6, 11-6, 15-13 से पराजित कर टीम को फाइनल में पहुंचाया। इससे पहले रमित टंडन ने हेनरी लायुंग को 37 मिनट में 4-11, 11-5, 11-8, 11-5 से हराकर शानदार शुरुआत दिलाई। भारत का फाइनल में सामना मलयेशिया से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त महिला टीम को हांगकांग के हाथों 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। जोशना चिनप्पा ने जीत दर्ज की लेकिन सुनैना कुरुविला और उर्वशी जोशी को अपने- अपने मुकाबले में हार मिली।